अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पुत्र हंटर बाइडेन ने कर चोरी मामले के सभी नौ आरोपों में अपराध स्वीकार कर लिया है। इससे पहले हंटर बाइडेन ने 2016 से 2019 के दौरान 10 लाख 40 हजार डॉलर का आयकर जानबूझकर न देने के आरोपों से इंकार किया था।
मीडिया के अनुसार न्यायाधीश मार्क स्कार्सी ने कहा कि अपराध स्वीकार करने के बाद हंटर बाइडेन को अधिकतम 15 वर्ष की कैद और पांच लाख से दस लाख डॉलर तक का जुर्माना देना होगा। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के ठीक एक महीने बाद और जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद छोड़ने से एक महीना पहले 16 दिसम्बर को हंटर बाइडेन को सजा सुनाई जानी है।
तीन महीने पहले हंटर बाइडेन को बंदूक रखने और नशीली दवाओं के उपयोग से संबंधित आरोपों के एक अलग मामले में दोषी पाया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति के बेटे को दोषी पाया गया है।