अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कल रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन के लिए अमरीका के समर्थन के संबंध में चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत में दोनों नेताओं ने रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर अमरीका के नए प्रतिबंधों के बारे में भी चर्चा की।
राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने रूस के राजस्व को कम करने के लिए बड़ा प्रतिबंध लगाया है। व्हाइट हाउस के आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने कहा कि इस प्रतिबंध का सबसे ज्यादा असर रूस के ऊर्जा क्षेत्र पर पडेगा।