मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 12:48 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 21 सितंबर को क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन की करेंगे मेजबानी

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस महीने की 21 तारीख को डेलावेयर में क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्‍ता कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि शिखर सम्मेलन क्वाड देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, स्वतंत्र और मुक्‍त हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र की साझेदारी   को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

 

उन्होंने कहा कि इनमें स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा प्रतिक्रिया, समुद्री सुरक्षा, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी, जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा तथा साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं। क्वाड चार देशों – ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमरीका के बीच एक राजनयिक साझेदारी का संगठन है। अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला