लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा के सबसे बड़ा दल बनने और एनडीए द्वारा बहुमत हासिल करने पर वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को बधाई दी है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस ऐतिहासिक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को उनकी जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री बाइडेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ रही है और दोनों का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा है।
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अमरीका भारत सरकार के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है और अनुमानित 65 करोड़ मतदाताओं की सराहना करता है जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करके उन्हें इस जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सुनक ने कहा कि उनके देश और भारत के बीच गहरी दोस्ती है और यह संबंध आगे भी बरकरार रहेंगे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी श्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मतदान के नतीजों ने फिर से श्री मोदी के व्यक्तिगत उच्च राजनीतिक अधिकार, भारत के त्वरित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए समर्थन और विश्व मंच पर हितों की रक्षा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रूस-भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के रिश्ते को बहुत ज्यादा महत्व देता है। रूसी राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि पारंपरिक तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और आगे बढ़ाने तथा संबंधों को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत को प्रगति और विकास की दिशा में ले जाने में श्री मोदी की सफलता की कामना की।
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चुनाव परिणाम श्री मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में भारत के अटूट विश्वास को दर्शाता है। वे कोरिया-भारत विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए श्री मोदी के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि महाद्वीपों को जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई सहित अति गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग करना चाहिए।
इससे पहले इटली, मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, कोमोरोस, लिथुआनिया, केन्या, चेक गणराज्य, सर्बिया, नाइजीरिया स्पेन, ईरान, यूक्रेन और मलेशिया सहित कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई दी।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं को उनकी शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन देशों के साथ साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।