इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजा शहर में चार हमास बटालियनों को नष्ट करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि राफा में सैन्य आक्रमण कुछ हफ्तों, महीनों या वर्षों तक नहीं चलेगा। उन्होंने कल एक अमरीकी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में यह बात कही।। उन्होंने कहा कि अमरीका और इजरायल के बीच असहमति है। लेकिन कभी-कभी आपको बस वही करना होगा जो आपके अस्तित्व और भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि यदि इजरायल की सेना राफा में शरण लिए हुए नागरिकों पर जमीनी कार्रवाई करती है, तो अमरीका गोला-बारूद और अन्य हथियार उपलब्ध कराना बंद कर देगा। मीडिया संगठनों ने खबर दी है कि अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने लड़ाई रोकने के लिए इस सप्ताह के अंत में इजरायल की यात्रा करने की योजना बनाई है।