अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और उनके आतिथ्य-सत्कार और जी-20 की सफल मेजबानी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वियतनाम की राजधानी हनोई में संवाददाताओं से बात करते हुए, श्री बाइडेन ने कहा कि उन्होंने भारत और अमरीका के बीच साझेदारी को सुदृढ़ करने के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की। अमरीकी राष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत में की गई महत्वपूर्ण व्यापारिक वार्ताओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अमरीका के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन दुनिया भर के लोगों के लिए सबसे अधिक महत्व रखने वाली चुनौतियों को हल करने के लिए वैश्विक नेतृत्व और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था।
News On AIR | सितम्बर 11, 2023 11:52 पूर्वाह्न | अमरीका-भारत
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 की सफल मेजबानी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
