मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2024 12:54 अपराह्न

printer

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने वाहनों के उत्सर्जन पर कड़े कानून लाने की घोषणा की

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटो उद्योग में इलेक्ट्रिक कार के विनिर्माण करने की गति को बढ़ावा देने के लिए वाहनों के उत्‍सर्जन पर कड़े कानून लाने की घोषणा की है। एक वक्‍तव्‍य में कल उन्‍होंने कहा कि अमरीका कारों और ट्रकों के लिए नये प्रदूषण मानक निर्धारित कर रहा है। राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमरीका के कर्मचारी स्‍वच्‍छ कार और ट्रकों को बनाने में विश्‍व का नेतृत्‍व करेंगे। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के अनुसार नया कानून अगले तीस वर्षो में सात अरब टन कार्बन डाईऑक्‍साइड के उत्‍सर्जन पर रोक लगाएगा। पिछले वर्ष नये कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा सिर्फ सात दशमलव छह प्रतिशत था। ईपीए के अनुसार 2032 तक 56 प्रतिशत कारों की बिक्री में 35 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।

पर्यावरण समूहों ने इस कदम का स्वागत किया है। हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं ने निराशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह मजबूत कानून नहीं है। अमरीका यूरोपीय संघ और ग्रेट ब्रिटेन से कहीं अधिक कड़े कदम उठा रहा है, जो 2035 से पेट्रोल से चलने वाली सभी कारों की बिक्री को प्रतिबंधित कर देगा।

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पिछले वर्ष घोषणा की कि वे 2030 की अपनी समय सीमा से ब्रितानी प्रतिबंध लगाने में पांच वर्ष की देर करेंगे।