अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की आज वाशिंगटन में बैठक होगी। बैठक में इस्रायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई के लिए संघर्ष विराम की अवधि बढ़ाने पर बातचीत होगी। दोनों नेता इस्रायल-सऊदी अरब संबंधों और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा करेंगे।
नेतन्याहू को संघर्ष विराम समाप्त करने और गजा में सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करने के लिए घरेलू मोर्चे पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है। संघर्ष विराम को लेकर नेतन्याहू सरकार में मतभेद हैं। इस बीच, हमास ने अधिक बंधकों को रिहा करने पर सहमत होने से पहले युद्ध समाप्त करने और गजा से इस्रायल की वापसी की मांग की है।