मार्च 28, 2024 11:20 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के ‘फ्रांसिस स्कॉट-की’ पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज का मिला डेटा-रिकॉर्डर

तटरक्षकों ने कहा है कि अमरीका में बाल्‍टीमोर के ‘फ्रांसिस स्कॉट-की’ पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज की नियमित इंजन रख-रखाव जांच हुई थी। 22 सदस्‍यों वाले भारतीय चालक दल द्वारा परिचालित जहाज का डेटा रिकॉर्डर मिल गया है।

पुल पर मरम्‍मत कार्य कर रहे छह कर्मियों में से दो के शव मिल गए है। ये कर्मी पुल ढहने के दौरान पानी में कूद गए थे। बाकी कर्मियों के जीवित होने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि खोज अभियान रोक दिया गया है।