अमरीका के फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्याज दरें 5.25 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत के दायरे में बनी रहेंगी। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की दो दिन की बैठक के बाद कल रात ब्याज दरों की घोषणा की। हालांकि समिति ने कहा कि उसे यह वर्ष समाप्त होने से पहले ब्याज दरों में कटौती की आशा है।
समिति के सदस्यों ने वर्ष 2024 के अंत तक ब्याज दरों के 4.50 और 4.57 के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
विशेषज्ञों ने आर्थिक अनुमानों को भी अद्यतन किया है। आर्थिक वृद्धि दर पिछले वर्ष दिसंबर के 1.4 प्रतिशत से बढ़कर इस वर्ष 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। मुद्रास्फीति संबंधी अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऊर्जा और खाद्यान्न की कीमतों को छोड़कर अन्य प्रमुख वस्तुओं की वार्षिक मुद्रास्फीति मामूली वृद्धि के साथ 2.6 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।