मई 19, 2025 2:09 अपराह्न

printer

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर जताई चिंता

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि वे प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। बयान में कहा गया है कि श्री बाइडेन को कैंसर घातक ग्रेड-5 का कैंसर है।

 

82 वर्षीय श्री बाइडेन इस वर्ष की शुरुआत में पद छोड़ने के समय अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति थे।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री मोदी ने उनके स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि उनकी संवेदनाएं पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी डॉक्‍टर जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं।