अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने संकल्प लिया कि अगर वह फिर से अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के लिये राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावली के अवसर पर बधाई दी है।
उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक विरोधी और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस तथा राष्ट्रपति जो. बाइडेन पर अमरीका और पूरी दुनिया में हिन्दुओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि वह कट्टर वामपंथियों के हिन्दु विरोधी एजेंडा के खिलाफ अमरीका में रह रहे हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे और उनकी आजादी के लिए लडेंगे। पिछले महीने ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की अपना मित्र और सबसे अच्छा इंसान कहते हुए सराहना की थी।