अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कल रात फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में उनके आसपास गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा है कि जब गोलियों की आवाज सुनी गई तब श्री ट्रंप गोल्फ कोर्स पर थे।
इस बीच, व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर संकेत दिया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में हुई घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बयान में यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को यह जानकर राहत मिली है कि डोनाल्ड ट्रम्प सुरक्षित हैं।
घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया गया और गोली चलाने वाले को पकड़ लिया गया है।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									