मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2024 8:11 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेस्ट पाम बीच गोल्फ क्लब में गोलीबारी की घटना के बाद अपनी सुरक्षा की पुष्टि की

 

    अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कल रात फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में उनके आसपास गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद वह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप के अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा है कि जब गोलियों की आवाज सुनी गई तब श्री ट्रंप गोल्फ कोर्स पर थे।

    इस बीच, व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर संकेत दिया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रम्प इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में हुई घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बयान में यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को यह जानकर राहत मिली है कि डोनाल्‍ड ट्रम्प सुरक्षित हैं।

    घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया गया और गोली चलाने वाले को पकड़ लिया गया है।