अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में खुद को निर्दोष बताया है और अगले सप्ताह अदालत में पेश होने का अधिकार छोड़ दिया है। श्री ट्रम्प उन 19 लोगों में शामिल हैं जिन पर जॉर्जिया के वर्ष 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश रचने का आरोप है।
श्री ट्रम्प ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए बार-बार किसी भी गलत काम से इनकार किया है। श्री ट्रम्प पर जॉर्जिया के अधिकारियों पर वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को उलटने के लिए कथित तौर पर दबाव डालने के लिए गुंडागर्दी के 13 आरोप हैं जिसमें धोखाधड़ी भी शामिल है।
बृहस्पतिवार को दायर एक अदालती दस्तावेज़ में, श्री ट्रम्प ने कहा है कि वह आरोपों की प्रकृति और अदालत में पेश होने के अपने अधिकार को पूरी तरह से समझते हैं।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 8:21 पूर्वाह्न | Doland Trump | election fraud case | Georgia
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में खुद को निर्दोष बताया