मई 22, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को युक्तिसंगत बताया

अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने  पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की आत्‍म-रक्षात्‍मक कार्रवाई को युक्तिसंगत बताया है। यह कार्रवाई पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद की गई थी।

 

 

श्री बोल्टन ने एक निजी समाचार चैनल से कल कहा कि पाकिस्‍तान को अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करना चाहिए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि चीन ने पाकिस्तान को सैन्य विमान दिए हैं और पाकिस्‍तान में चीन का बढ़ता प्रभाव भारत के लिए चिंता का विषय है।