अमरीका के न्यू हैम्पशायर प्रान्त के नैशुआ शहर में एक क्लब में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। यह घटना स्काई मीडो कंट्री क्लब में उस समय हुई जब वहां एक कार्यक्रम चल रहा था।
राज्य के सहायक अटॉर्नी जनरल पीटर हिन्कली ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुछ पीड़ितों को गोली लगी है, जबकि कुछ अन्य लोग भगदड़ के दौरान घायल हुए हैं। परन्तु, अधिकारियों ने घायलों की सही संख्या का खुलासा नहीं किया है।
न्यू हैम्पशायर स्टेट पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि वह इस मामले की जांच में स्थानीय पुलिस की सहायता कर रही है। नैशुआ पुलिस ने कंट्री क्लब से लगभग एक मील की दूरी पर स्थित शेरेटन नैशुआ होटल को प्रभावित परिवारों के लिए एकीकरण स्थल के रूप में चिन्हित किया है। अधिकारियों ने निवासियों से अगली सूचना तक स्काई मीडो क्षेत्र में जाने से बचने का आग्रह किया है।