दिसम्बर 20, 2025 10:42 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के न्याय विभाग ने दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की जांच से संबंधित दस्तावेज़ जारी किए

अमरीका के न्याय विभाग ने दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की जांच से संबंधित हजारों दस्तावेज़ जारी किए हैं। हालांकि, विभाग ने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य प्रभावशाली लोगों से अपने संबंधों के लिए जाने जाने वाले जेफरी एपस्टीन के बारे में दस्तावेजों का खुलासा अधूरा है। विभाग ने आने वाले हफ्तों में लाखों और रिकॉर्ड जारी किए जाने का संकेत दिया है। ये फाइलें अमरीकी कांग्रेस की निर्धारित समय सीमा के अनुसार जारी की जा रही हैं।

 

इन रिकॉर्डों के जारी होने से जनता को, एपस्टीन द्वारा युवा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की लगभग दो दशकों की सरकारी जांच का अब तक का सबसे विस्तृत विवरण मिलने की उम्‍मीद है। तस्वीरों, कॉल लॉग, ग्रैंड जूरी की गवाही और साक्षात्कार की प्रतिलिपियों से एपस्टीन के धनी और प्रभावशाली लोगों के साथ संबंधों पर अतिरिक्त जानकारी मिलने की उम्मीद है।

 

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने अन्य रिपब्लिकन नेताओं के दबाव में आकर, 19 नवंबर को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत न्याय विभाग को एपस्टीन से संबंधित अधिकांश फाइलें, जिनमें जेल में उनकी मृत्यु से संबंधित रिकॉर्ड भी शामिल हैं, जारी करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया। राष्ट्रपति ट्रम्प और रिपब्लिकन नेताओं के कड़े विरोध के बावजूद, दोनों दलों के समर्थन से यह विधेयक पारित हुआ।

 

2008 में एपस्टीन के खिलाफ हुई जांच एक हल्के समझौते पर क्यों समाप्त हुई, यह जानने के लिए जनता लंबे समय से इन दस्तावेजों को जारी करने की मांग कर रही थी। एपस्टीन पर 2019 में फिर से आरोप लगाए गए, लेकिन जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी सहयोगी गिस्‍लेन मैक्सवेल को 2021 में दोषी ठहराया गया और 20 साल की सजा सुनाई गई।