अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल को गजा युद्व विराम समाझौता न तोड़ने की चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत में श्री ट्रंप ने कहा कि वे इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को समाप्त होता देखना चाहते हैं और इस्राइल के राष्ट्रपति बेन्यामिन नेतन्य़ाहू को वही करना चाहिए जो किया जाना जरूरी है। श्री ट्रंप ने आगाह किया कि यदि दोनों पक्ष संघर्ष विराम समझौते पर अमल नहीं करते तो वे सख्त कदम उठायेंगे और इसके नतीजे भुगतने होंगे।
Site Admin | जनवरी 19, 2025 2:31 अपराह्न
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल को गजा युद्व विराम समाझौता न तोड़ने की चेतावनी दी