कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद, अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा को 51वां राज्य बनाने के अपने प्रस्ताव को दोहराया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने अपनी घटती लोकप्रियता के बीच सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के बढ़ते दबाव के बाद कल इस्तीफा दे दिया। कनाडा में इस साल के अंत में आम चुनाव होने हैं।
कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि उनकी पार्टी एक नया नेता नहीं चुन लेती। उनके इस्तीफे के कुछ घंटों बाद, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की फिर से पेशकश की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह जानते थे कि अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है जो कनाडा के लिए आवश्यक है। ट्रम्प ने कहा कि कनाडा पर कोई टैरिफ नहीं होगा, कर कम हो जाएंगे और अगर वे अमेरिका के साथ विलय करते हैं तो वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से भी सुरक्षित रहेंगे।