अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रूक रोलिंस को कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। सुश्री रोलिंस गैर-सरकारी संगठन अमरीका फ्रस्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
इस नियुक्ति के साथ ही, निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की कैबिनेट धीरे-धीरे आकार ले रही है। इसमें टेलीविजन से जुड़ी हस्तियां, गवर्नर, अमरीकी सीनेट में सहयोगी और उनके साथ पहले कार्यकाल में काम कर चुके सहयोगी शामिल हैं।
सुश्री रोलिंस को कृषि मंत्री बनाने के साथ ही श्री ट्रम्प कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक लघु उद्योग प्रशासन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यालय के प्रमुखों की घोषणा नहीं की गई है।