मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 11:48 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की घोषणा, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग की होगी स्थापना

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी के नेतृत्व में एक नए “सरकारी दक्षता विभाग” की स्थापना की घोषणा की है। विभाग को सरकार में नौकरशाही प्रवृत्ति कम करने, अतिरिक्त नियमों में कटौती करने और व्यर्थ के खर्च को खत्म करने का काम सौंपा गया है। ट्रम्प का कहना है कि यह विभाग संघीय एजेंसियों की कार्य दक्षता में सुधार के लिए “सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन” करेगा।

 

ट्रम्प ने अन्य प्रमुख नियुक्तियों में, पूर्व आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमन को “बॉर्डर ज़ार” के रूप में नामित किया है, जो सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले व्यक्तियों को निर्वासित करने पर ध्यान देने के साथ आव्रजन प्रवर्तन की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं। रक्षा मंत्री के लिए ट्रम्प ने पूर्व सैनिक रहे अनुभवी पीट हेगसेथ को चुना है।

 

अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर, कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत नियुक्त किया गया है। अर्कांसस के पूर्व गवर्नर माइक हुकाबी को इज़राइल के लिए विशेष दूत नामित किया गया है।

 

ट्रंप ने साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव के रूप में चुना है। उनके अभियान में लंबे समय तक सलाहकार रहीं सूसी विल्स व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम करेंगी, यह पहली बार होगा कि कोई महिला इस पद को संभालेगी।

 

राष्ट्रीय खुफिया विभाग के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ को सीआईए निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि रिपब्लिकन प्रतिनिधि और अमरीकी सेना के विशेष बल में तैनात रहे माइक वाल्ट्ज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

 

ट्रम्प टीम के अनुसार, ये नियुक्तियाँ सरकारी कामकाज को सुव्यवस्थित करने, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने और प्रमुख विदेश नीति चुनौतियों का समाधान करने के उनके के अनुरूप हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला