दिसम्बर 2, 2025 7:57 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के दूत, स्टीव विटकॉफ़ मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर कूटनीति तेज़ होने के बीच, अमरीका के दूत, स्टीव विटकॉफ़ आज मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा से पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं को बताया कि अमरीका किसी समझौते पर पहुँचने को लेकर बेहद आशांवित है। उनकी यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के पेरिस में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद आई है। इस बीच, अमरीकी विदेश मंत्री, मार्को रुबियो और विटकॉफ़ ने रविवार को फ्लोरिडा के हैलैंडेल बीच में एक यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की।

 

अमरीका द्वारा प्रस्तावित 28-सूत्रीय ‘शांति योजना’ का दो सप्‍ताह पहले पेश किया गया था। इसके जारी होने के बाद, अमरीका, यूक्रेन और कई यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों ने 23 नवंबर को जिनेवा में इस योजना पर चर्चा की। पुतिन ने कहा है कि यह शांति योजना भविष्य के समझौतों का आधार बन सकती है।