मार्च 4, 2025 4:34 अपराह्न

printer

अमरीका के टेक्सास में खसरे के लगभग 160 मामले सामने आए

अमरीका के टेक्सास में खसरे के लगभग 160 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसका प्रकोप महीनों तक रहने की चेतावनी दी है।

टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग के अनुसार, सप्ताहांत में टेक्सास में खसरे के 12 मामलों का निदान किया गया। रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर रोगी पांच से 17 वर्ष के हैं। टेक्सास में 26 फरवरी को खसरे के प्रकोप से पहली मौत की सूचना दी थी।