जुलाई 10, 2025 1:05 अपराह्न

printer

अमरीका के टेक्सास में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 120 तक पहुंची

 

अमरीका के टेक्सास में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 120 हो गई है। अकेले केर काउंटी में कम से कम 150 लोग अभी भी लापता हैं। नासा ने टेक्सास में चल रहे राहत कार्यों में सहायता के लिए दो विमान तैनात किए हैं। एक बयान में कहा गया है कि ये विमान नासा के आपदा प्रबंधन समन्वय प्रणाली का हिस्सा हैं। खोज और बचाव कार्य जारी हैं।

 

इस बीच, न्यू मैक्सिको राज्य में तेज बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई है, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। रुइदोसो शहर के नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ मंगलवार दोपहर को आई और मानसून की बारिश के कारण रियो रुइदोसो नदी का जलस्तर 20 फीट तक बढ़ गया।