अमरीका के टेक्सस राज्य के डलास में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र खोला गया है। यह केंद्र डलास-फोर्ट वर्थ क्षेत्र में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाओं तक पहुंच को आसान बना देगा।
अमरीका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने वर्चुअल माध्यम से इस केंद्र का उद्घाटन किया। डलास भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र, अमरीका में खोले जा रहे नौ नए केंद्रों में से एक है।