जुलाई 5, 2025 12:21 अपराह्न

printer

अमरीका के टेक्सास में भीषण बाढ़ में 24 की मौत, कई लापता

अमरीका के टेक्सस में भीषण बाढ़ में 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य लापता है।

 

टेक्‍सस के गर्वनर ग्रेग एबट ने मध्‍य टेक्‍सस की कई काउंटी में आपदा की घोषणा की है। श्री एबट ने बताया कि पूरी रात राहत और खोज अभियान जारी रहेगा। केर काउंटी के कैंप मिस्टिक में 20 से अधिक ल‍ड़किया अब भी लापता हैं। पूरे क्षेत्र में बृहस्‍पतिवार रात से बहुत तेज वर्षा हो रही है।

 

राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने संघीय सरकार की ओर से मदद का आवश्‍वासन दिया है।  राहत अभियान तेज कर दिया गया है और अब तक 200 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से 167 लोगों को हेलीकॉप्‍टर के जरिए सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने लोगों की मदद के लिए शनिवार सुबह और बचाव कर्मियों को भेजा है।

 

राहत और बचाव पर ध्‍यान केन्द्रित करने के कारण पूरे टेक्‍सस में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिया गया।