मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में कटौती

अमरीका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने चार वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है। प्रमुख उधार दर में 50 आधार अंक की कमी की गई है। अब यह 4.75 से 5 प्रतिशत के दायरे में आ गई है। अमरीका फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद 2024 के लिए अपने छठे नीतिगत निर्णय की घोषणा की।

 

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि कम होती मुद्रास्फीति और नौकरी बाजार की बढती चिंताओं के बीच यह कदम अत्‍यंत आवश्‍यक था। दर में कटौती से अमरीका के उधारकर्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

 

वर्ष के अंत तक दरों में आधा प्रतिशत की और कमी किये जाने की उम्‍मीद है। जेरोम पॉवेल ने कहा कि उनका लक्ष्य उच्च उधार लागत के बीच एक मजबूत श्रम बाजार बनाए रखना है। ब्‍याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद वित्तीय बाजारों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।