मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2025 1:28 अपराह्न

printer

अमरीका के कई राज्‍यों में बवंडर और भयंकर तूफान से 26 लोगों की मौत

अमरीका के कई राज्‍यों में बवंडर और भयंकर तूफान से 26 लोगों की मौत हो गई है। तूफान से कई स्‍कूलों की इमारतें ध्‍वस्‍त हो गई और ट्रेक्‍टर-ट्रेलर पलट गए। मिसौरी में सबसे अधिक बारह लोगों की मौत हुई। अरकांसस में तीन लोग मारे गए और 29 घायल हो गये।

   

तूफ़ान के कारण एक सौ से ज़्यादा जंगलों में आग लग गई और करीब दस करोड लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। इसके प्रभाव से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने का अनुमान है।

     

 

मौसम विभाग ने पश्चिम मिनेसोटा और दक्षिण डकोटा में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। ओक्‍लाहोमा में कुछ इलाकों से लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में आग लगने की 130 से अधिक घटनाएँ सामने आई हैं।

 

तूफान से ठंडे उत्तरी इलाकों में बर्फ़ीले तूफ़ान की स्थिति और दक्षिण के गर्म, सूखे इलाकों में जंगल में आग लगने का ख़तरा है। तेज़ हवाओं के कारण टेक्सास, ओक्लाहोमा, अरकांसस, मिसौरी, इलिनोइस, इंडियाना तथा मिसीगन में दो लाख से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।