जुलाई 17, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के अलास्का में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप

 
 
अमरीका के अलास्‍का में भारतीय समय के अनुसार कल रात करीब दो बजकर सात मिनट पर 7.3 की तीव्रता का भूकम्‍प आया। अलास्‍का की भूकम्‍प निगरानी एजेंसी ने बताया है कि भूकम्‍प का केंद्र अलास्‍का में सेंड पॉइन्‍ट के 89 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। एजेंसी ने यह भी बताया कि भूकम्प के झटके बड़े क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकम्‍प के कारण अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
 
 
अलास्‍का भूकम्‍प केंद्र के निर्देशक और राज्‍य के भूकम्‍प विज्ञानी माइकल वेस्‍ट ने बताया कि समय के साथ भूकम्‍प की तीव्रता कम हो रही है और त्सुनामी का कोई खतरा नहीं है। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला