अगस्त 9, 2025 11:21 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के अंतरिक्ष यात्री जिम लॉवेल का निधन

अमरीका के अंतरिक्ष यात्री जिम लॉवेल का निधन हो गया है। वे 97 वर्ष के थे। जिम लॉवेल 1970 में अपोलो-13 चंद्रमिशन यान के कमांडर थे जिन्‍होंने अपोलो-13 को सुरक्षित पृथ्वी पर उतारा था। नासा ने एक बयान में बताया कि अपोलो-13 अंतरिक्ष यान में विस्फोट के कारण चंद्रमा पर उतरने का उनका प्रयास विफल हो गया था, लेकिन जिम लॉवेल संभावित त्रासदी को टालते हुए यान को सफलतापूर्वक पृथ्‍वी पर लाने में कामयाब रहे। श्री लॉवेल ऐेसे पहले अंतरिक्ष यात्री थे जो दो बार चंद्रमा तक पहुंचे। हालांकि, वे वास्तव में कभी चंद्रमा पर उतरे नहीं।