अमरीका में केंटकी के लुइसविले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मालवाहक विमान के रनवे से उतरते समय आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है और 11 घायल हैं। अधिकारियों के अनुसार घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। विमान में लगभग 38 हज़ार गैलन ईंधन था, जिससे आग और भड़क गई। आग पर काबू पा लिया गया है और राहत तथा बचाव कार्य जारी है।