मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 9:49 पूर्वाह्न

printer

अमरीका की फलस्‍तीन को मान्‍यता देने की फिलहाल कोई योजना नहीं: जे.डी. वेंस

अमरीका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने स्पष्ट किया है कि अमरीका की फलस्‍तीन को मान्‍यता देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। यह फलस्तीन के संबंध में अमरीका के मित्र देश ब्रिटेन के नज़रिए से बिल्कुल उलट है।
 
 
कल इंग्लैंड में केंट में, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ गाज़ा संकट पर चर्चा के दौरान श्री वेंस ने कहा कि फलस्तीन में व्यावहारिक रूप से कोई सरकार नहीं है, इसलिए उसे मान्यता दिया जाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका हमास का सफाया चाहता है ताकि इस्रायल पर फिर कोई हमला न हो। 
 
 
 
ब्रिटेन ने कहा है कि अगर इजराइल कुछ शर्तों को पूरा नहीं करता, तो ब्रिटेन सितम्‍बर में फलस्‍तीन को औपचारिक रूप से मान्‍यता दे देगा। उधर, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का कहना है कि फ़लस्तीन  को मान्यता देने से हमास को फ़ायदा होगा। दूसरी तरफ, श्री लैमी ने कहा कि वे गाज़ा पर इज़राइल के और अधिक कब्ज़े के इरादे को लेकर चिंतित हैं।