अमरीका की नौसेना ने कहा है कि कल नियमित अभियान के दौरान एक हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू विमान दक्षिण चीन सागर में एक घंटे के अंतराल में अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। अमरीकी प्रशांत बेड़े ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इसमें शामिल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। दोनों दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है। ये घटनाएं उस समय हुईं जब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प एशिया की यात्रा पर थे। आज एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से श्री ट्रम्प ने कहा कि ये दुर्घटनाएं असामान्य थीं और खराब ईंधन के कारण हो सकती हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने अमरीका को मानवीय सहायता की पेशकश की है।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 4:50 अपराह्न
अमरीका की नौसेना ने कहा है कि कल नियमित अभियान के दौरान एक हेलीकॉप्टर और एक लड़ाकू विमान दक्षिण चीन सागर में एक घंटे के अंतराल में अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त हो गए