अक्टूबर 7, 2024 8:13 पूर्वाह्न

printer

अमरीका की कोको गॉफ ने जीता चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेन्‍ट का खिताब

अमरीका की कोको गॉफ ने चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेन्‍ट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में कल गॉफ ने चेक गणराज्‍य की कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 6-3 से हरा दिया। गॉफ का इस वर्ष का यह दूसरा और कुल आठवां खिताब है। गॉफ 14 साल में सबसे कम उम्र की चाइना ओपन चैंपियन बनीं। सेरेना विलियम्स के बाद टूर्नामेंट जीतने वाली दूसरी अमरीकी खिलाड़ी भी हैं। गॉफ का फाइनल मुकाबलों में रिकॉर्ड 8-1 हो गया है।