अमरीका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को फेडरल रिजर्वं की गवर्नर लिसा कुक को पद से हटाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। फेडरल बैंक की स्वायत्तता के लिए खतरा बने इस कानूनी संघर्ष में यह सबसे ताजा फैसला है। इसे फेडरल बैंक और आर्थिक नीति पर नियंत्रण के अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रयासों के लिए दूसरा झटका माना जा रहा है। अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप लिसा कुक को फेडरल रिजर्व के संचालक मंडल से नहीं हटा सकते।
इस निर्णय के बाद लिसा कुक आज और कल होने वाली बोर्ड की नीतिगत बैठक में भाग ले सकती हैं। इस बैठक में ब्याजदरों में कटौती किये जाने की उम्मीद है। ट्रंप प्रशासन इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है।