अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने देश में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ से बाहर हो चुके वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि श्री बाइडन का अब तक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। सुश्री हैरिस ने यह बात व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में अमरीका के कॉलेजों के चैम्पियन एथलीट छात्रों को संबोधित करते हुए कही। वह कोविड-19 से उबर रहे श्री बाइडन के पक्ष में बोल रही थी।
इस बीच, जो बाइडन की जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अब तक एक सौ 79 से अधिक कांग्रेसी डेमोक्रेट और 23 डेमोक्रेटिक गवर्नरों का समर्थन हासिल हो चुका है। पार्टी के नियमों के अनुसार उन्हें तीन हजार नौ सौ पार्टी प्रतिनिधियों में से तीन हजार का समर्थन हासिल करना होगा।