चीन ने कहा है कि अमरीका ने उसके सामानों पर सौ फीसदी शुल्क लगाने का फैसला कर दोहरे रवैए का परिचय दिया है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर चीन के नए प्रतिबंधों के जवाब में, एक नवंबर से चीन पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। अमरीका ने राष्ट्रपति षी चिनफिंग के साथ इस महीने के अंत में प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की धमकी भी दी है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि दुर्लभ खनिजों के निर्यात को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर उपाय किया जाना एक सामान्य बात है। चीन ने आरोप लगाया है कि अमरीका सितंबर महीने से ही मनमाने तरीक़े से चीन पर आर्थिक दबाव बना रहा है।
		 
									 
		 
									 
									 
									 
									