मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 23, 2024 9:18 पूर्वाह्न

printer

अमरीका का दावा- चीनी अधिकारियों ने 2017 से 2023 के बीच दस लाख से अधिक उइगुर और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया

अमरीका द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी अधिकारियों ने 2017 से 2023 के बीच पांच वर्ष की अवधि में दस लाख से अधिक उइगुर और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया है। मानवाधिकार अभ्‍यासों पर 2023 की अमरीका द्वारा जारी रिपोर्ट में आज कहा गया है कि इन वर्षों के दौरान शिनचियांग में चीन ने उइगुर और अन्‍य जातीय तथा धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों के विरुद्ध मानवीय अपराध करने के साथ नरसंहार किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में मानवाधिकारों के दुरुपयोग में राष्ट्रीय, नस्लीय और जातीय अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों को निशाना बनाकर हिंसा वाले अपराध, स्वतंत्र श्रमिक संघों पर प्रतिबंध और श्रमिकों की संघ की स्वतंत्रता पर व्यवस्थित प्रतिबंध लगाना शामिल है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कार्य निष्‍पादन पर सरकार की कोई पार‍दर्शिता नहीं है।