अमरीका के वर्जीनिया की विधायिका के लिए विशेष चुनावों में भारतीय मूल के कन्नन श्रीनिवासन को आज स्टेट सीनेट और जे.जे. सिंह को स्टेट हाउस ऑफ डेलिगेट्स के लिए चुना गया। श्रीनिवासन को इससे पहले 2023 में वर्जीनिया हाउस के लिए चुना गया था। जे.जे. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन व्हाइट हाउस ऑफ़ मैनेजमेंट एंड बजट में काम किया था।