संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अमरीका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है। रूस ने अमरीका पर कथित ड्रग बोट पर हमला करने में पहले गोली चलाने के “काउबॉय” सिद्धांत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वसीली नेबेंजिया ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि वेनेजुएला के पास यह मानने के पूरे कारण हैं कि अमरीका उसके खिलाफ धमकियों से आगे बढ़कर कार्रवाई कर सकता है।
अमरीका के सहयोगी फ्रांस, ग्रीस और डेनमार्क सहित देशों ने तनाव कम करने और बातचीत के जरिए अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने का आह्वान किया है। हाल के हफ्तों में अमरीका ने वेनेजुएला के तट पर कथित तौर पर मादक पदार्थ ले जा रहे कई जहाजों पर हमला किया है। संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अमरीकी प्रतिनिधि जॉन केली ने कहा कि अमरीका नार्को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत सैमुएल मोनकाडा ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा कि क्षेत्र में अमरीका सैन्य निर्माण के आधार पर यह अनुमान लगाना तर्कसंगत है कि बहुत ही कम समय में वेनेजुएला के खिलाफ सशस्त्र हमला किया जाएगा।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									