अमरीका और ब्रिटेन के सैन्य बलों ने यमन में विद्रोही गुट – हौसी के नियंत्रण वाले बारह से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार, ईरान समर्थित इस विद्रोही गुट की प्रमुख हथियार प्रणाली, सैन्य ठिकानों और अन्य ढांचों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए।
यह सैन्य कार्रवाई इस क्षेत्र में ईरान के बढते प्रभाव से अमरीका और ब्रिटेन में उपजी चिंताओं के बाद की गई है। यमन में अमरीकी सैन्य ड्रोन को मार गिराने के बाद इजराइल के खिलाफ हौसियों के सैन्य अभियान के बढते संकट को देखते हुए भी यह हमले किए गए हैं। पिछले सप्ताह इस विद्रोही गुट ने अमरीकी युद्धपोत पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।