अमरीका और दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इस अभ्यास का उद्देश्य अपनी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना और उत्तर कोरिया से खतरों को रोकना है। वार्षिक उलची फ्रीडम शील्ड अभ्यास कोरिया के प्रायद्वीपों पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है।
अभ्यास में इस सप्ताह पांच दिनों तक 200 से अधिक दक्षिण कोरिया और अमरीका के लड़ाकू विमान चौबीस घंटे उड़ान भरेंगे। अमरीका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त रक्षा के लिए दक्षिण हिस्से में 28 हजार पांच सौ सैनिक तैनात किए।