मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2025 6:02 अपराह्न

printer

अमरीका और दक्षिण कोरिया एक व्यापक व्यापार समझौते पर पहुँच गए हैं

अमरीका और दक्षिण कोरिया एक व्यापक व्यापार समझौते पर पहुँच गए हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के सहयोगी किम योंग-बियोम ने कहा कि दोनों पक्ष पारस्परिक शुल्क 15 प्रतिशत पर बनाए रखेंगे, जैसा कि इस साल की शुरुआत में सहमति हुई थी। लेकिन कार और कार के पुर्जों पर कर कम किए जाएँगे।

श्री किम ने कहा कि दक्षिण कोरिया अमरीका में तीन सौ पचास अरब डॉलर का निवेश भी करेगा। इसमें दो सौ अरब डॉलर नकद निवेश और एक सौ पचास अरब डॉलर जहाज निर्माण में शामिल हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि लगभग दो घंटे चली चर्चा के बाद आयोजित रात्रिभोज में यह समझौता लगभग तय हो गया है। जुलाई के अंत में एक व्यापार समझौते की घोषणा की गई थी। लेकिन उन निवेशों की संरचना पर बातचीत गतिरोध में है। राष्ट्रपति ट्रम्‍प कल दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से अलग चीन के राष्‍ट्र‍पति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह बैठक बुसान शहर में होगी। बैठक में दुर्लभ मृदा और टैरिफ पर चर्चा होगी। इससे संबंधों में सुधार की संभावना भी बढ़ जाएगी।