अमरीका और चीन ने आज से नए शुल्क लागू होने से पहले ही व्यापार युद्धविराम 10 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
संयुक्त बयान में, दोनों देशों ने कहा कि वे अगले 90 दिनों के लिए शुल्क वृद्धि को स्थगित रखेंगे। अमरीका का चीनी वस्तुओं पर शुल्क 145 प्रतिशत तक बढ़ाना स्थगित रखेगा, जबकि चीन अमरीकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत शुल्क नहीं लगाएगा।
अमरीका में चीनी आयात पर वर्तमान 30 प्रतिशत का शुल्क और चीन को अमरीकी निर्यात पर 10 प्रतिशत शुल्क जारी रहेगा।
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कल व्यापार युद्धविराम बढ़ाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों को व्यापार असंतुलन, अनुचित व्यवहार, बाजार पहुँच और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर बातचीत जारी रखने के लिए और समय मिल गया।
अमरीका ने 2024 में चीन के साथ 300 अरब डॉलर के व्यापार घाटे पर बल दिया। ट्रम्प ने हाल ही में कुछ तकनीकी निर्यात नियमों में छूट दी है, जिससे ए एम डी और एनवीडिया कंपनियों को चीन को कुछ चिप्स बेचने की अनुमति मिल गई है। बदले में उन्हें अमरीकी सरकार के साथ राजस्व का 15 प्रतिशत हिस्सा साझा करना होगा।
अमरीका टिकटॉक को उसके चीनी मालिक बाइटडांस से अलग करने पर भी दबाव बना रहा है, जिसका चीन विरोध कर रहा है।
इस समझौते के बावजूद, दोनों देशों के बीच व्यापार सुस्त है। जून में चीन से अमरीकी आयात जून 2024 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम हो गया, जबकि वर्ष की पहली छमाही में चीन को निर्यात 20 प्रतिशत कम हुआ है।