मैड्रिड में आज अमरीका और चीन के बीच व्यापार, शुल्क और प्रौद्योगिकी पर तनाव कम करने के लिए उच्च-स्तरीय वार्ता फिर से शुरू होगी। यह वार्ता कल स्पेन के विदेश मंत्रालय में छह घंटे तक चली चर्चा के बाद हो रही है। इसमें अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर और चीन के उप-प्रधानमंत्री ही लिफेंग और मुख्य वार्ताकार ली चेंगगांग उपस्थित रहे। जिनेवा, लंदन और स्टॉकहोम के बाद यह चौथी बैठक है।
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में चीन की वस्तुओं पर मौजूदा 55 प्रतिशत शुल्क 10 नवंबर तक बढ़ा दिया है।