पंजाब पुलिस ने कल शाम दो अलग-अलग अभियानों में अमरीका और कनाडा स्थित आतंकवादी गिरोहों के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने पुष्टि की है कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तरन-तारण में अभियान चलाकर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोली बारी कर वहां से भागने की कोशिश की। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस दल ने उन्हें पकड़ लिया।
इन आतंकवादियों से पूछताछ के बाद उनके गिरोह के दो और सदस्यों को पकड़ लिया गया। ये लोग पिछले वर्ष गुरूदासपुर जिले में जबरन वसूली के मामले में शामिल थे। उनके पास से चार हथगोले और कारतूस सहित तीन पिस्तौल बरामद किए गए।