अमरीका अब यूक्रेन को मुफ्त हथियार या वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक टेलिविजन चैनल के साक्षात्कार में यह बात कही।
रूबियो ने कहा कि अमरीका अब यूक्रेन को हथियार बेचेगा, जिसका खर्च यूरोपीय देश नाटो के माध्यम से वहन करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय रियायतों पर चर्चा सहित संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही। रूबियो ने दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी के रूप में यूक्रेन द्वारा अपने सैनिकों का पुन: निर्माण करने पर ध्यान केन्द्रित करने का भी उल्लेख किया। वहीं सहयोगियों की व्यापक सुरक्षा वचनबद्धता को लेकर चर्चा जारी रहेगी। यह बयान राष्ट्रपति ट्रम्प की यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जलेंस्की और यूरोप के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद आया है।