अमरीका के टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस और केनटुकी राज्यों में आये शक्तिशाली तूफान के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। तूफान के कारण इन क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है तथा करीब 12 करोड लोग प्रभावित हुए हैं।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान के बगलान और बदख्शां प्रांतों में बाढ के कारण सोलह लोग मारे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इन प्रांतों में बाढ़ के कारण पांच सौ मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।