जुलाई 12, 2024 8:32 अपराह्न

printer

अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी

अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन, छिंदवाड़ा के दो हॉल में कराई जाएगी। मतगणना के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस की मतगणना के लिये 4 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस में सम्पन्न कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।