मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2025 11:28 पूर्वाह्न

printer

अमरनाथ यात्रा : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस ने सुरक्षा योजना लागू की

अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए इस वर्ष भी व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए पंजाब पुलिस ने बहुस्‍तरीय और व्‍यापक सुरक्षा योजना लागू की है। पवित्र अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी और नौ अगस्‍त तक चलेगी। यात्रा मार्गों पर 24 घंटे निगरानी के लिए व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कमान और नियंत्रण केन्‍द्र भी स्‍थापित किया गया है जो यात्रा मार्गो पर 24 घंटे, आने-आने वाले वाहनों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगरानी करेगा। पंजाब पुलिस के महानिदेशक, कानून और व्‍यवस्‍था अर्पित शुक्‍ला ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए कल शाम पठानकोट में पुलिस, सेना और स्‍थानीय प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से साथ बैठक की। उन्‍होंने कहा कि किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने और उसे रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा जांच की जा रही है। पवित्र अमरनाथ यात्रा में प्रति‍ वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं।